स्‍टेट बैंक वर्चुअल कार्ड   

Virtual Cardस्‍टेट बैंक वर्चुअल कार्ड जिसे इलेक्‍ट्रॉनिक कार्ड या ई-कार्ड भी कहा जाता है, ई-कामर्स लेनदेनों के लिए एक प्रकार का सीमित डेबिट कार्ड है। यह कार्ड बिना प्राथमिक कार्ड/खाते की जानकारी मर्चेन्‍ट को प्रकट किए एक सुविधाजनक एवं सुरक्षित ऑन लाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्‍ध कराता है। 

वर्चुअल कार्ड ऐसे सभी मर्चेन्‍टों पर प्रयोग में लाया जा सकता है जो कि मास्‍टर कार्ड/वीज़ा ऑनलाइन लेनदेनों को स्‍वीकार करते हैं तथा इसमें एवं नियमित प्‍लास्‍टिक  कार्ड में कोई अंतर नहीं है।   

इस कार्ड की प्रमुख विशेषताएं निम्‍नानुसार हैं:

सुरक्षा

  • इस कार्ड के प्रयोग से प्राथमिक कार्ड के रूप में  क्रेडिट/डेबिट कार्ड को प्रकट करने का जोखिम नहीं रहता क्‍योंकि इनकी सूचना मर्चेन्‍ट के पास नहीं होती है।
  • यह कार्ड अधिकतम 48 घंटों के लिए या लेन-देन  के पूर्ण हो जाने की अवधि तक के लिए मान्‍य रहता है, दोनों में से जो भी पहले हो।
  • कार्ड तैयार करने एवं ऑनलाइन लेन-देन  को केवल एकबारगी प्राप्‍त होने वाले पासवर्ड (ओटीपी) के सफलतापूर्वक वैधीकरण के बाद ही प्राधिकृत किया जाता है जो कि इस प्रक्रिया के दौरान आपके मोबाइल पर भेजा जाता है।   

अत्‍यन्‍त सुविधाजनक

  • यह कार्ड आपके इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े खातों से भुगतान की सुविधा प्रदान करता है जिन पर लेन-देन  करने के अधिकार को सक्रिय किया गया है।
  • इस कार्ड को पूर्णांकित रूपये में तैयार किया जा सकता है।
  • कार्ड को ऐसे किसी भी ऑन लाइन मर्चेन्‍ट पर प्रयोग में लाया जा सकता है जो डेबिट /क्रेडिट कार्ड को स्‍वीकार करते हैं।  

प्रयोग में सुगम

इस कार्य के लिए अलग से सेट-अप/ इंस्‍टॉलेशन या पंजीकरण की आवश्‍यकता नहीं होती तथा कोई भी ग्राहक जिसके पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में लेन-देन के अधिकार हैं वह अपना वर्चुअल कार्ड सृजित कर सकता है।

शून्‍य हानि

इस कार्ड से भुगतान करने के लिए किसी प्रकार के ब्‍याज का नुकसान नहीं होता है क्‍योंकि यह कार्ड संबद्ध कार्ड को नामे करके ही तैयार किया जाता है एवं राशि का नामे केवल वर्चुअल कार्ड के प्रयोग से वास्‍तविक लेन-देन  सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने पर ही किया जाता है।

State Bank Virtual Card description and its features
विवरण विशेषताएं
पात्रता लेन-देन  का अधिकार प्राप्‍त समस्‍त इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। 
कार्ड प्रकार वीज़ा (इसे मास्‍टर कार्ड प्‍लेटफॉर्म के लिए भी बढ़ाया जा सकता है)
निगर्मन की मुद्रा केवल भारतीय रुपये में
निर्गमन की न्‍यूनतम राशि Rs.100/-
निर्गमन कीअधिकतम राशि Rs.50,000/-
उपयोग करने के अवसर
(एकल/एकाधिक)
एकल लेन-देन  कार्ड
कार्ड की स्‍वीकार्यता   किसी मर्चेन्‍ट पर जिसमें ऑन लाइन खरीद की सुविधा उपलब्‍ध है।
देशीय / अंतरराष्‍ट्रीय केवल घरेलू  उपयोग के लिए (केवल भारत, नेपाल एवं भूटान में भुगतान के लिए मान्‍य  
कार्ड की वैधता जैसे ही लेन-देन  समाप्‍त हो जाता है या कार्ड निरस्‍त हो जाता है या यदि कार्ड का उपयोग 48 घंटों में नहीं हो पाता है (दोनों में से जो भी पूर्व हो)
प्रति दिन प्रति ग्राहक कार्डों की संख्‍या   कोई सीमा नहीं
निर्गमन / अनुरक्षण शुल्‍क शून्‍य
धनवापसी / निरस्‍त एक बार कार्ड के निरस्‍त हो जाने या समाप्‍त हो जाने पर ग्रहणाधिकार उठा लिया जाता है एवं खर्च के लिए शेष/बची हुई राशि स्‍वत: ही उपयोग के लिए उपलब्‍ध हो जाती है।